लुधियानाः जिले के कोर्ट कॉम्पलेक्स में बम की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा इमारत को खाली करवाकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस धमकी भरे ई-मेल मिलने को लेकर बार एसोसिएशन डीबीए के प्रधान का बयान सामने आया है, जहां उन्होंने कहा कि साइंटिफिक सुरक्षा कोर्ट में चाहिए। पिछली बार कोर्ट में आरडीएक्स हमला हुआ था।
उन्होंने कहा कि एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण लगातार धमकी के मामले सामने आ रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि वीपीएन के जरिए कोर्ट कॉम्पलेक्स की धमकी को जल्द से जल्द ट्रैक किया जाए और उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। कोर्ट में रोजाना 20 से 30 हजार लोग आते है। कोर्ट को सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है। ऐसे में कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए और कुछ समय के लिए गन कल्चर को बंद कर दिया जाना चाहिए।
प्रधान ने कहा कि एक व्यक्ति को बचाने से बेहतर हजारों लोगों की जान की सुरक्षा करना उचित है। वहीं कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि इस मामले में पुलिस कमिश्नर भी इसे गंभीरता से लें। वहीं कोर्ट में संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। प्रधान ने कहा कि पिछली बार मॉक ड्रिल हुई थी, लेकिन इस बार थ्रेट कॉल आई है।
उन्होंने कहा कि दूसरी बार कोर्ट को धमकी भरा मेल आया है। इससे पहले 8 तारीख को धमकी भरा मैसेज आया है। ऐसे में धमकी भरे मैसेज से कोर्ट को बार-बार खाली करना सही नहीं है। प्रधान ने कहा कि पुलिस द्वारा इमारत की जांच की जा रही है, जांच खत्म होने के बाद पुलिस प्रशासन से वकील भाईचारा मुलाकात करेंगा और इस मामले को लेकर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी।