अमृतसरः पंजाब में आज सुबह से सरकारी और प्राइवेट इमारतों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, आज सुबह लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब में कोर्ट कॉम्पलेक्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी। जिसके बाद मोगा में 2 प्राइवेट स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकियां मिली। वहीं अब अमृतसर के 8 से 10 सरकारी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जंडियाला गुरु के गांव मीरहबानपुरा के सरकारी हाई स्कूल की ई-मेल आई.डी. पर धमाकों करने की धमकी आई है।

जंडियाला गुरु के गांव मीरहबानपुरा के सरकारी हाई स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर स्कूल में खौफ का माहौल बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, स्कूल ऑफ एमीनेंस मॉल रोड, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनावाला, सरकारी हाई स्कूल मीरहबानपुरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झीता कलां, टाहली साहिब समेत 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल मिली है।
आज सुबह सरकारी हाई स्कूल मीरहबानपुरा की ई-मेल आई.डी. पर स्कूल को 2 बजे और 11 मिनट पर बम से उड़ाने की धमकी आई है, जिसमें बम से उड़ाने की कोई तारीख नहीं दी गई है और लिखा है कि स्कूल में राष्ट्रगान का गायन बंद किया जाए और शब्द देह शिवा वर मोहि पढ़ाया जाए। स्कूल के हेड मास्टर मनजींद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना जिल्हा शिक्षा अधिकारी (सैकंडरी शिक्षा) को दे दी है। उन्होंने बताया कि आज ठंड होने और छुट्टियों के बाद पहले दिन होने के कारण बच्चे भी कम आए हैं।