नालंदाः शहर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां, एक पिता की गलती से उसके बेटे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, एक शादीशुदा शख्स को सोशल मीडिया के जरिए एक महिला से प्यार हो गया। अफेयर के दौरान एक साल तक महिला ने प्रेमी से पैसे ऐंठे। इसके बाद फोरलेन के पास एक कट्ठा जमीन की डिमांड की जिससे गुस्साए प्रेमी ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल करना शुरू कर दिया। महिला को इसकी सूचना मिली तो 10 दिन पहले वो प्रेमी के घर पहुंची और 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा की। इस दौरान लड़की ने प्रेमी के बेटे की हत्या की धमकी दी थी। मंगलवार को धमकी के 10वें दिन प्रेमी के 8 साल के बच्चे की लाश बरामद हुई। मृतक बच्चे के परिजन का आरोप है कि वारदात को महिला ने ही अंजाम दिया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के दररिया विगहा गांव के अंकित कुमार पुत्र निरंजन कुमार (35) का शव उसके घर से 400 मीटर दूर खेत से बरामद हुआ था। अंकित के गले में रस्सी बंधी हुई थी। बच्चे की लाश को पोस्टमॉर्टम के बाद निरंजन के परिजन को सौंप दिया गया है। अंकित के पिता निरंजन कुमार की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। शादी के 2 साल बाद बेटे का जन्म हुआ। निरंजन शादी से पहले नालंदा में प्राइवेट जॉब करता था, लेकिन बेटे के जन्म होने के बाद निरंजन पटना आ गया और ऑटो चलाने लगा। निरंजन पटना में किराए के मकान में अकेले रहता था। दो-तीन महीने में निरंजन नालंदा अपने घर पत्नी और बेटे से मुलाकात करने जाता रहता था।
पटना में रहने के दौरान निरंजन की दोस्ती एक लड़की से हुई। दोनों की सोशल मीडिया पर बातचीत होती रही, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर ले लिया। फिर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। दोनों की मुलाकात भी हुई और पहली ही मुलाकात में दोनों ने प्यार का इजहार कर दिया। निरंजन ने महिला को बताया था कि हम शादीशुदा है और मेरा एक बेटा भी है। इसके बावजूद महिला ने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है। फिर महिला निरंजन के किराए के मकान में आने जाने लगी।
निरंजन के छोटे भाई मनीष ने बताया कि, मेरे भतीजे की हत्या का कारण भइया का अफेयर है। भइया किसी लड़की से मोबाइल पर बातचीत करते थे। महिला ने पहले भइया से खूब पैसे लिए, फिर भइया को ब्लैकमेल करने लगी। लड़की एक कट्ठा जमीन अपने नाम करने को बोल रही थी। भइया इनकार कर रहे थे। भइया ने साफ तौर पर महिला को बोल दिया था कि तुम्हें जो करना है, कर सकती हो, तुम जो चाह रही हो, वो मैं किसी कीमत पर नहीं करुंगा।
मनीष ने आगे बताया कि, भइया परेशान हो रहे थे तो इसकी जानकारी मुझे दी थी। मैंने दो दिन पहले महिला से फोन पर बात की थी, मैंने भी महिला की डिमांड को पूरा करने से इनकार कर दिया था। महिला पटना जिले के बाढ़ के मंगलचक की रहने वाली है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।