जालंधर, ENS: नगर निगम की ओर से शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर मेयर विनीत धीर की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां शहर के कई चौंक का प्रशासन द्वारा सुंदरीकरण किया जा रहा है। वहीं मेन चौंकों पर होर्डिंग बोर्ड लगाए जाने को लेकर आज नगर निगम की ओर से एक्शन लिया जा रहा है। वहीं आज कपूरथला चौक पर लगाए गए होर्डिंग बोर्ड को लेकर आज प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई और बोर्ड उतारे गए।
निगम अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के बोर्ड लगे है, आज उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत आज से शुरू हो रही है। ऐसे में आज से अन्य चौंकों पर लगे बोर्ड को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि अगर किसी ने अपने कारोबार को लेकर विज्ञापन देना है तो उसके कई अन्य तरीके है, लोगों पर बिना परमिशन के बोर्ड लगाने को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे में किसी को भी बोर्ड लगाकर शहर को गंदा बनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं एमपी ने कहा कि उन्होंने बोर्ड लगाए जाने को लेकर नगर निगम कमिश्नर को शिकायत दी थी। जिसके बाद नगर निगम के अधिकारी मनदीप सिंह मिट्ठू द्वारा आज कपूरथला चौक से बोर्ड उतारकर कार्रवाई शुरू कर दी गई गई। इसी तरह अन्य चौंकों पर लगे बोर्ड भी उतारे जाने की कवायद शुरू कर दी गई है।