मनोरंजन: टीवी एक्ट्रेस अविका गौर को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फैंस का बहुत प्यार मिला था। सीरियल बालिका वधु में फैंस को उनके द्वारा निभाया गया किरदार आनंदी काफी पसंद आया था। अब साल 2025 में एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर पति-पत्नी और पंगा शो में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रैंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी की थी। शादी के कुछ महीने बाद एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी रुमर्स फैल रहे हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इन सभी रुमर्स पर रिएक्ट किया है। अविका ने फैंस को सच बताया है कि क्या सच में एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं।
प्रेग्नेंसी रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी
एक मीडिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अविका गौर ने अपनी प्रेग्नेंसी रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने इन सभी रुमर्स को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि फैंस ने जल्दबाजी में निष्कर्ष निकाल लिया परंतु उनके जवाब में एक नया ट्विस्ट भी है क्योंकि उन्होंने हिंट दिया है कि जल्द ही कुछ और भी खुशखबरी आने वाली है। अविका ने कहा कि प्रेग्नेंसी की ये सारी अफवाहें सरासर झूठी हैं ऐसा कुछ भी नहीं है। इन सभी अटकलों पर उन्होंने फुल स्टॉप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कोई और खबर है हम जल्द ही बताएंगे।
इस वजह से फैली अफवाहें
अविका और मिलिंद ने नई शुरुआत और जीवन में बड़े बदलावों को लेकर एक व्लॉग शेयर किया था। इस व्लॉग के बाद उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें तेज हो गई। वीडियो में एक्ट्रेस ने हिंट दिया था कि कुछ बहुत बड़ा होने वाला है जबकि मिलिंद ने इसको एक अनएक्सपेक्टेड बदलाव बताया है जिसका उन्होंने कभी प्लान नहीं बनाया था। इसे वो दिल से अपना रहे हैं। मिलिंद ने एक्साइटमेंट और घबराहट के मिले-जुले भावों के बारे में भी बात की। इसको हेल्दी भी बताया क्योंकि वो अपने भविष्य के बारे में गहराई से सोचते हैं। इसके बाद तुरंत ही फैंस ने ये मानते हुए कहा कि कपल प्रेग्नेंसी की ओर इशारा कर रहे है। ऐसे में उन्हें कमेंट सेक्शन में फैंस बधाईयां दे रहे थे।
टीवी पर हुई थी कपल की शादी
अविका और मिलिंद चंदवानी ने जून 2025 में अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद दोनों ने कलर्स टीवी के शो पति, पत्नी और पंगा में शादी की थी। टीवी पर शादी करने के फैसले पर अविका ने कहा था कि – मेरी शादी अनकंवेंशनल ही होनी थी क्योंकि मैं ऐसी ही हूं मैं अक्सर यह कहती हूं कि मेरी लाइफ ऐसी ही है जिसका दूसरे लोग सपना देखते हैं और मैं इसको ब्लेसिंग के लिए बहुत ही आभारी हूं लेकिन ग्रेटिट्यूड का मतलब यह नहीं है कि सब कुछ आसान है।