जालंधर, ENS: पंजाब भाजपा के सीनियर नेता पर एडवोकेट अर्जुन तेहरन ने गंभीर आरोप लगाए है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता पार्टी को झूठ बोलकर इंडोनेशिया गया हुआ था और वहां पर वह मस्ती कर रहा था। एडवोकेट ने आरोप लगाते हुए कहा कि डिप्टी सीएम के दावेदार रह चुके मनोरंजन कालिया के सलाहकार को लेकर कई अहम खुलासे किए है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा की समूह लीडरशीप को जागरूक करना चाहते है।
आरोप है कि कालिया के समर्थक फोन करके बता रहे है कि जिला परिषद और पंचायती चुनाव में भाजपा की ओर से उम्मीमदवारों पैसे भेजे गए थे। एडवोकेट ने आरोप लगाए है कि सुशील शर्मा और चुनाव इंचार्ज सरबजीत सिंह मक्कड़, केडी भंडारी किस तरह चुनाव में प्रचार कर रहे थे। जिसके बाद लोगों ने भाजपा को चुनावों में नकार दिया। इस दौरान एक ऑडियो भी सोशल मीडिया के जरिए जनतक की है।
जिसमें दो लोगों की हो रही बातों हो रही है। इस दौरान एक व्यक्ति कह रहा हैकि उसकी चुनावों के दौरान कहीं ड्यूटी ना लगाई जाए, क्योंकि उनकी सेहत ठीक नहीं है। इस दौरान ऑडियो में आरोप लगाए गए कि नेता एक भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए और वह इंडोनेशिया चले गए। इस दौरान दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि शहर में भाजपा की कमान कालिया के पास है।
जिसके बाद व्यक्ति ने कहा कि वह उनकी एक मीटिंग दिखा दे जिसमें कालिया भाजपा की मीटिंग में गए हुए है। हालांकि जारी हुई वीडियो की एनकाउंटर न्यूज कोई पुष्टि नहीं करता है। वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर मनोरजंन कालिया का कोई बयान सामने नहीं आया है। दरअसल, आज पंजाब भाजपा प्रभारी नरेंद्र रैना और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ जालंधर दौरे पर है और भाजपा की समूह लीडरशीप वहां पर मौजूद है।