मनोरंजन: टीवी की दुनिया में जितनी जल्दी शादी होती है उतनी ही जल्दी टूट भी जाती है। अब उड़ने की आशा फेम एक्टर कृप कपूर सूरी की शादी 11 साल बाद टूट गई है। उनकी पत्नी सिमरन कौर के साथ एक्टर का तलाक हो गया है। नए साल से पहले 31 दिसंबर को कृप कपूर की पत्नी सिमरन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तलाक का ऐलान किया था। अब एक्टर ने खुद रिश्ता टूटने का कारण बताया है।
हमने साथ मिलकर फैसला लिया
कृप कपूर सूरी ने अपने टूटे रिश्ते पर बात की है। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि – ‘पिछले 5 महीनों से हम अलग ही रह रहे हैं। इस शादी को अब बचाया नहीं जा सकता। अलग होने का फैसला हमारी 6 साल की बेटी के लिए भी अच्छा है। मैं सिमरन को गुड लक विश करता हूं। तलाक पर एक्टर ने आगे कहा कि – समय के साथ हमें यह एहसास हुआ कि हमारा मांइडसेट और चीजों को देखने का नजरिया अलग है। काफी बातचीत और सोच समझने के बाद हम साथ मिलकर इस फैसले पर पहुंचे है’।
बेटी की खुशियों को प्रायोरिटी देंगे
एक्टर कृप सूरी की पत्नी ने कहा कि – ‘हमने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ में जो भी समय गुजारा है। हम उसकी इज्जत बरकरार रखना चाहते हैं हमारी बेटी के लिए हम स्कूल इवेंट्स साथ में अटैंड करेंगे और उसके लिए मिलते भी रहेंगे। एक-दूसरे के साथ नॉर्मल बॉन्ड मैंटेन करके रखेंगे ताकि हमारी बेटी की खुशियों को प्रायोरिटी मिल पाए’।
2014 में हुई थी शादी
कृप और सिमरन की शादी 6 दिसंबर 2014 में हुई थी। शादी के 6 साल के बाद 2020 में दोनों बेटी के पेरेंट्स बने थे। मगर अब 11 साल के बाद दोनों ही तलाक लेकर अलग हो गए हैं। कृप कपूर सूरी की बात करें तो वो कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं। एक्टर ‘सावित्री’, ‘कलश’, ‘फुलवा’, ‘उतरन’, ‘जीत गई तो पिया मोरे’ जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं।