मनोरंजन : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी एक्ट्रेस काफी सुर्खियां बटौरती हैं। 2026 में श्रद्धा कई बड़ी फिल्मों में दिखने वाली हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी लव लाइफ को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा काफी समय से राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। दोनों बतौर कपल कई बार एक साथ भी स्पॉट हुए हैं।
जल्द करेगी शादी
इंस्टाग्राम पर भी फैंस को श्रद्धा कपूर की रिलेशनशिप को लेकर कई हिंट मिल गए हैं। ऐसे में अब फैंस बेसब्री से यह जानना चाहते हैं कि दोनों की लव स्टोरी शादी तक कब पहुंचेगी हालांकि शादी से जुड़े सवाल का जवाब देकर श्रद्धा कपूर ने खुद ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उनके हाजिर जवाब के चलते अब शादी वाले टॉपिक को और भी हवा मिल गई है। ऐसे में कई फैंस का कहना है कि श्रद्धा जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं।
‘मैं शादी करुंगी’
एक्ट्रेस की शादी की अटकलें उस समय शुरु हुई जब उन्होंने अपने ज्वेलरी ब्रांड पल्मोनास को प्रमोट करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में वह खूबसूरत ज्वेलरी पहनकर नजर आ रही थी। पोस्ट पर फैंस ने कई सारे कमेंट्स किए। एक फैंस ने पूछा – ‘शादी कब करोगी, श्रद्धा कपूर जी’? फैन के सवाल का जवाब देते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा कि – ‘मैं करुंगी शादी करुंगी’।

इन फिल्मों में दिखेगी श्रद्धा
श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस साल कई सारी फिल्मों में देखने वाली हैं। इन दिनों में वह डांस बायोपिक ‘ईठा’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके बाद श्रद्धा ‘नागिन’ की शूटिंग शुरु करेंगी। आखिरी बार एक्ट्रेस ‘स्त्री 2’ में नजर आई थी। फिल्म ने 2024 में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी।