मनोरंजन: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों वह कपिल शर्मा के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर नजर आ रहे हैं। इस शो में वह आए दिन किसी न किसी एक्टर की मिमीक्री करते नजर आते हैं। उनकी मिमिक्री फैंस को काफी पसंद भी आती है। अब इस बार उन्होंने शो में आमिर खान की मिमिक्री की। इसको देखकर शो की टीम, फैंस और एक्टर खुद भी इंप्रेस हो गए। आमिर ने सुनील के एक्ट को बेस्ट बता दिया और अपना रिएक्शन भी शेयर किया।
सुनील ग्रोवर से इंप्रेस हुए आमिर खान
शनिवार को द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की मिमिक्री की। इस मिमिक्री से सभी काफी इंप्रेस हुए। सुनील का यह एक्ट पूरे एपिसोड का सबसे बड़ा अट्रैक्शन भी बन गया। आमिर खान की नकल करते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा है। अब खुद आमिर खान ने कॉमेडियन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनकी मिमिक्री काफी असली लग रही है।
एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान आमिर खान ने बताया कि- ‘मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा। ये इतना असली था कि मुझे लगा मैं खुद को देख रहा हूं। मैंने सिर्फ एक छोटा सा क्लिप देखा है और अब पूरा एपिसोड देखने वाला हूं। जो मैंने देखा वो कमाल का था। मैं इतना हंसा कि सांस लेना मुश्किल हो गया। अक्सर ऐसा होता है कि जब किसी एक्टर की नकल की जाती है तो वो नाराज हो सकता है परंतु आमिर के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ’। उन्होंने कहा कि – ‘इसमें कोई बुराई या गलत भावना नहीं थी। शायद मैं ही सबसे ज्यादा हंसा हूं’।
एआई से हो गई तुलना
फैंस ने सुनील ग्रोवर की इस मिमिक्री की काफी तारीफ की है। लोगों का कहना है कि कॉमेडियन ने बारीकियों पर खास ध्यान दिया है। लोगों ने कहा कि सुनील ने आमिर के बात करने के अंदाज और उनकी गंभीर शख्सियत को बहुत अच्छे से पकड़ा है। कई दर्शकों को तो यह लगा कि असली आमिर खान ही शो में आ गए। एक यूजर ने लिखा कि – ‘ओ भाई मुझे तो लगा आमिर खान ही आ गए हैं’।
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सुनील आमिर से भी ज्यादा आमिर खान लग रहे थे। वहीं कुछ यूजर्स ने मजाक में उनकी तुलना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी से भी कर दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘एआई भी सुनील ग्रोवर से सीखता होगा’। एक ने लिखा कि – ‘सुनील कॉमेडी के ओजी हैं बहुत ही टैलेंटेड। उनकी कॉमेडी लेवल की कोई भी बराबरी नहीं कर सकता’। एक यूजर ने लिखा कि – ‘ये इंसान गजब है’।
