मनोरंजन: बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर और यूट्यूबर फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान की सगाई के रुमर्स फैल रहे थे। अब इसी बीच एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने एक मिस्ट्री मैन के साथ अपनी इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करके उन्होंने सगाई की रुमर्स पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
अभिषेक मल्हान संग नहीं होगी सगाई
जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान के साथ अपनी सगाई के रुमर्स को खारिज कर दिया है। बीती रात जिया शंकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मिस्ट्री मैन के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करने के बाद जिया ने अभिषेक मल्हान के साथ रुमर्स पर फुल स्टॉप लगा दिया है। एक्ट्रेस के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में अभिषेक मल्हान ने बल्कि कोई और मिस्ट्री मैन नजर आ रहा है।
कैमरे के सामने एक्ट्रेस अपने मिस्ट्री मैन के साथ रोमांटिक पोज देते हुए दिख रही हैं। मिस्ट्री मैन जिया के माथे पर किस करते हुए कैमरे के लिए रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं हालांकि एक्ट्रेस ने हर्ट वाले इमोजी के साथ मिस्ट्री मैन का चेहरा छुपा दिया है।
झूठी अफवाहों को पीछे छोड़ दें
इस तस्वीर के साथ जिया ने कैप्शन भी दिया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में अभिषेक मल्हान संग अपनी सगाई की अफवाहों को झूठा बताया है। उन्होंने लिखा कि – ‘झूठी अफवाहों को 2025 में ही छोड़ दें’। जिया शंकर ने यह पोस्ट एक वायरल पोस्ट होने के बाद शेयर की है। इस पोस्ट में दावा किया गया था कि जिया और अभिषेक मल्हान सगाई की प्लानिंग कर रहे हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस पोस्ट में लिखा था कि – ‘यह ऑफिशियल है। फुकरा इंसान और जिया शंकर ने अपने रिश्ते को पब्लिकली कर दिया है और खबरों के अनुसार, सगाई भी हो सकती है। इस प्यारे जोड़े को हमेशा प्यार और खुशी की शुभकामनाएं’ हालांकि एक्स पर कई और भी पोस्ट वायरल हुई थी जिसमें यह दावा किया गया कि दोनों की सगाई हो गई है।

अब जिया शंकर की इस पोस्ट के बाद यह फैंस को अंदाजा हो गया है कि वो अभिषेक मल्हान नहीं बल्कि किसी और के साथ शादी करने वाली हैं।