जालंधर, ENS: देश भर में आज नव वर्ष का पर्व मनाया जाएगा। वहीं शहर में नववर्ष के पर्व को लेकर पहले से पुलिस चौकस हो गई है। शहरवासी नए साल का स्वागत शांति और उत्साह के साथ करें इस के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी के मद्देनज़र शहर में सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस द्वारा और सख्त कर दिया गया है। पुलिस द्वारा देर रात शहर के प्रमुख स्थान रेलवे स्टेशन, दमोरिया पुल सहित शहर के सभी प्रमुख एंट्री प्वाइंट्स पर नाकेबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान प्रत्येक स्थान पर करीब 10 पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस ने संदिग्ध युवकों और वाहनों की गहनता से जांच की तथा पूछताछ भी की।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नव वर्ष की रात किसी भी तरह की हुल्लड़बाजी, अवैध गतिविधि या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे। बता देंकि आज लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं। जिसमें कोई भी दुकानदार 1 बजे के बाद दुकान खुली नहीं रख पाएगा।
सभी प्रमुख चौकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनाती रहेगी। मॉडल टाउन, गोल मार्केट और पीपीआर मार्केट में पुलिस का विशेष नाके लगेंगे। हुल्लड़बाजों पर अंकुश लगे इसके लिए तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों और विशेष रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए पुलिस ब्रेथ एनालाइजर के साथ तैनात दिखेगी। नियम टूटने पर पुलिस आला अधिकारियों की ओर से तुरंत कार्रवाई के आदेश हैं।
सुरक्षा इंतजाम के तहत, शहर के एंट्री रास्तों पर 10 चेक पॉइंट और शहर के अंदरूनी इलाकों में 16 चेक पॉइंट और चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिनकी ड्यूटी एसएचओ और जीओ करेंगे। सभी दुकानदारों को बता दिया गया है कि दुकानें सिर्फ रात 1 बजे तक ही खुली रहेंगी। इसके बाद कोई कॉमर्शियल एक्टिविटी नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारी खुद फील्ड में मौजूद रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से भी संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी।