मनोरंजन : बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के तौर पर जानी जाने वाली मलाइका अरोड़ा खान सुर्खियों में बनी रहती हैं। पर्सनल लाइफ के चलते मलाइका फैंस से काफी लाइमलाइट लेती हैं। एक्ट्रेस से 1998 में अरबाज खान के साथ शादी की थी परंतु शादी के 19 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। अब मलाइका ने अपने तलाक को लेकर एक बार फिर से खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि शादी तोड़ने का फैसले के बाद उनके अपने परिवार और दोस्तों ने एक्ट्रेस पर सवाल उठा दिए थे। वहीं मलाइका ने यह बात कबूल की है कि उन्हें अपने फैसले पर किसी भी तरह का कोई पछतावा नहीं है।
‘मुझे कोई भी पछतावा नहीं है’
एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान के साथ तलाक पर बात की। उन्होंने कहा कि – ‘मुझे न सिर्फ पब्लिक ने बल्कि अपने दोस्तों और परिवार वालों ने भी बड़ा जज किया और मुझे काफी विरोध का सामना करना पड़ा। उस समय मेरे सभी फैसलों पर सवाल उठाए गए थे फिर भी मुझे खुशी है कि मैं अपने फैसलों पर अड़ी रही। मुझे कोई भी पछतावा नहीं है’।
खुश रहना जरुरी है
एक्ट्रेस ने कहा कि – ‘मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए आगे क्या होने वाला है। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा लेकिन उस समय मुझे पता था कि मुझे अपनी जिंदगी में ये कदम उठाना ही पड़ेगा। मुझे लगा कि मेरे लिए खुश रहना जरुरी है। कोई इसे नहीं समझता वो कहते थे कि तुम अपनी खुशी को सबसे पहले कैसे रख सकती हो लेकिन मैं अकेले रहकर ही खुश थी’।
शादी को लेकर मलाइका ने कहा कि – ‘मैं शादी में विश्वास करती हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये मेरे लिए ही बनी है। अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा लेकिन मैं इसकी तलाश में नहीं हूं। मैं बहुत संतुष्ट हूं मेरी शादी हो गई है फिर मैं इससे आगे बढ़ गई। मैं कई रिलेशनशिप में रही हूं लेकिन मैं निराश नहीं हूं, मुझे अब अपनी जिंदगी प्यारी है मुझे प्यार का आइडिया पसंद है’।
‘मुझे प्यार पाना पसंद है’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि – ‘मुझे प्यार पाना और प्यार बांटना अच्छा लगता है। मुझे ऐसी स्थिति में रहना अच्छा लगता है जहां मैं किसी खूबसूरत रिश्ते को सवार पाऊं इसलिए मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं लेकिन साथ ही मैं इसकी तलाश में नहीं हूं। यदि ऐसा होता है यदि ये मेरे दरवाजे पर दस्तक देता है तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगी’।