नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करने से पीछे नहीं हटते। आए दिन वह दोनों देशों में हुए सीजफायर का क्रेडिट लेते रहते हैं। अब एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया है। ट्रंप ने यह दावा कर दिया है कि अभी तक वो दुनिया में 8 युद्ध रुकवा चुके हैं। इसमें भारत-पाकिस्तान का तनाव भी शामिल है हालांकि ट्रंप को इसका कोई श्रेय नहीं मिला है। ट्रंप ने बीते दिन फ्लोरिडा में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फिर से भारत-पाकिस्तान के तनाव पर बात छेड़ दी। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
भारत कर चुका है ट्रंप के दावों को खारिज
यह कोई पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर करवाने का दावा किया है। इससे पहले भी वह कई बार इसका क्रेडिट ले चुके हैं। उनके यह सभी दावे भारत कई बार खारिज भी कर चुका है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में यह साफ भी किया था कि भारत-पाक तनाव के दौरान सीजफायर करवाने में किसी भी तीसरे देश का हाथ नहीं था हालांकि उस दौरान ट्रंप को यह बात रास नहीं आई और उन्होंने भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया था।
‘मैंने 8 युद्ध खत्म करवाए’
नेतन्याहू से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आर्मेनिया और अजरबैजान के साथ-साथ कई देशों को टैरिफ का डर दिखाकर जंग रुकवाई है परंतु उन्हें इसका श्रेय नहीं दिया गया। ‘मैंने 8 युद्ध खत्म करवाए लेकिन हमें देशों के नाम तक नहीं पता है। रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुद मुझसे कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि जिस युद्ध को वो 10 सालों से रोकना चाह रहे थे उसे मैंने 1 दिन में ही खत्म कर दिया’।
‘टैरिफ के कारण रुका युद्ध’
ट्रंप ने आगे कहा कि – ‘मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा था कि यदि आपने युद्ध नहीं रोका तो मैं ट्रेड रोक दूंगा। मैं 200 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा और अगले दिन उनका फोन आया कि 35 साल की लड़ाई खत्म हो गई है। ट्रंप के अनुसार, क्या मुझे इसका श्रेय मिला नहीं मैंने 8 युद्ध रुकवाए और भारत-पाकिस्तान का युद्ध भी इनमें से एक है। मैं बाकी देशों के भी नाम गिना सकता हूं’।