जालंधर, ENS: पंजाब के मशहूर बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी की अंतिम अरदास माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में 12 बजे की जा रही है। इस मौके पर पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री से कलाकार पहुंचकर उस्ताद पूरण शाह कोटी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे है। शाहकोटी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े चेहरे थे। उन्होंने मशहूर सिंगर हंसराज हंस, जसबीर जस्सी, बब्बू मान सहित कई सिंगरों को म्यूजिक सिखाया था। वहीं उस्ताद पूरण शाह कोटी को श्रद्धाजंलि देने के लिए खुर्लापुर गांव का बालक शरणजीत सिंह उनकी पेटिंग बनाकर लेकर आया है।
मीडिया से बात करते हुए शरणदीप ने बताया कि वह उनके निधन पर नहीं पहुंच पाया था। लेकिन आज उनकी अंतिम अरदास के अवसर पर वह पेटिंग बनाकर उन्हें श्रद्धाजंलि देने मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब पहुंचा है। इस दौरान उसके साथ पिता और बहन श्रद्धाजंलि देने पहुंचे है। एंकर बलदेव राही शाहकोटी को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे। जहां उन्होंने शायरी अंदाज में उन्हें नमन किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस्ताद शाहकोटी का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। शाहकोटी, सूफी गायक हंसराज हंस, जसबीर जस्सी, साबरकोटी, मास्टर सलीम सहित कई गायकों के उस्ताद थे। उनके जाने से पंजाबी इंडस्ट्री को उनकी काफी कमी खलेंगी। उन्होंने कहा कि उनके जैसे फनकार बहुत ही कम होते है, सदियों के बाद ऐसे फनकार दुनियां में जन्म लेते है। इस दौरान बलदेव राही ने परमात्मा से उन्हें अपने चरणों में स्थान देनें की अपील की।