होशियारपुरः जिले के सुखचैन सिंह ने पंजाब अंडर-14 टीम में शामिल होकर होशियारपुर का नाम चमकाया है। इस उपलब्धि के चलते इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। सुखचैन सिंह के घर बधाईयां देने वालों का तांता लग गया है। वहीं गांव पहुंचने पर सुखचैन सिंह का हॉकी प्रेमियों ने भी जोरदार स्वागत किया।
इस नौजवान ने चमकाया इलाके का नाम, Hockey Under-14 Team में हुई Selection#RisingStar #HockeyTalent #Under14 #PrideMoment #SportsNews #EncounterNews #PunjabNews pic.twitter.com/dTsUrdm9hm
— Encounter India (@Encounter_India) December 29, 2025
इस मौके पर सुखचैन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी शुरुआती कोचिंग होशियारपुर के रेलवे मंडी ग्राउंड में की थी और आज उसी ग्राउंड पर हॉकी प्रेमियों ने उनका स्वागत किया। यह उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शुरुआती कोचिंग के बाद उन्होंने जालंधर में सुरजीत हॉकी एकेडमी में ट्रायल दिए जहां उनका सिलेक्शन हो गया। बाद में उन्होंने करीब 2 साल सुरजीत हॉकी एकेडमी में ट्रेनिंग ली और नेशनल खेलने के लिए सलेक्टर हुए। जहां, उनकी टीम ने कड़ी मेहनत से सिल्वर मेडल जीता।
उसके बाद उन्हें पंजाब अंडर-14 टीम से कॉल आया जहां वे गए और अपना परफॉर्मेंस दिखाया और पंजाब अंडर-14 टीम में जगह बनाई। उन्होंने कहा कि यह उनके और उनके परिवार, खासकर होशियारपुर के लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है कि होशियारपुर का रहने वाला अब पंजाब अंडर-14 टीम में खेलेगा। उन्होंने कहा कि वह पंजाब के लिए खेलते हुए अपनी पूरी जान लगा देंगे और पंजाब को हर तरह से सफल बनाएंगे।
इस मौके पर सुखचैन के पिता ने बताया कि वह भी इंडियन टीम में हॉकी खेल चुके हैं और उनकी बस यही इच्छा थी कि उनका बेटा भी पंजाब या इंडिया के लिए किसी नेशनल लेवल पर खेले और उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि उनका बस यही लक्ष्य है कि आने वाले समय में उनका बेटा इंडिया के लिए खेले।
वहीं हॉकी लवर्स ने भी इसको लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सुखचैन ने न सिर्फ अपने इलाके का बल्कि पूरे होशियारपुर का नाम रोशन किया है। हॉकी उनके खून में है, क्योंकि उनका पिता भी हॉकी का बढ़िया खिलाड़ी था। इस मेहनती लड़के से उन्हें काफी उम्मीदें है और उन्हें विश्वास है कि ये जरूर इंडिया के लिए मेडल लेकर आएगा।