अमृतसरः अजनाला शहर में बिजली के चल रहे विकास कार्यों का आज पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने शहर में बिछाई जा रही नई बिजली की तारों और ऊंचे पोलों के काम का जायज़ा लिया और साथ ही काम की गुणवत्ता व गति के बारे में जानकारी हासिल की।
इस मौके पर बातचीत करते हुए विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में अजनाला वासियों और आसपास के गांवों के निवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अजनाला शहर में सीसीटीवी लगाने का कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसके साथ ही शहर पर पूरी नजर रखी जाएगी।