मनरेगा योजना को लेकर बुलाया स्पेशल विधानसभा सेशन
जालंधर, ENS: महानगर के श्री देवी तालाब मंदिर परिसर में 150वें ऐतिहासिक बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। वहीं, इस आयोजन में भाग लेने के लिये पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा श्री देवी तालाब मंदिर के प्रांगण में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में गिरफ्तार शरणदीप के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को पाकिस्तान से बात करके उसे भारत लाने के लिए अपील की। वित्त मंत्री ने शरणदीप की जान को खतरे के कारण पंजाब न लौटने को लेकर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, यह मनगढ़ंत स्टोरी बनाई जा रही है।
वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिल्कुल ठीक है, जो भी इसे तोड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी। वहीं मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर भाजपा सरकार पर वित्त मंत्री ने जमकर निशाना साधा। वित्त मंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि देश में मजदूरों को मारने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मजदूर इस योजना के तहत अपने घर का पालन पोषण करते थे लेकिन उनकी दिहाड़ी लगा कर पैसे कमाने से उन्हें वंचित किया जा रहा है। इस मामले को लेकर 30 तारीख को स्पेशल विधानसभा सेशन बुलाया गया है। वित्त मंत्री का आरोप है कि केंद्र ने इस योजना के तहत मजदूरों की अधिकतर स्कीमों को बंद कर दिया है।