जालंधर, ENS: रैणक बाजार में आज दोपहर खरीददारी करने आई महिलाओं ने एक चोरी करती महिला को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना उस समय हुई जब बाजार में भारी भीड़ थी और महिलाएं अपने सामान की खरीददारी में व्यस्त थीं।
बता दें कि रविवार के दिन रैणक बाजार में ग्राहकों की खूब भीड़ उमड़ती है, और इस भीड़ का फायदा उठाने के लिए कुछ शातिर चोर हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन आज जिस तरह से महिलाओं ने चोरी करती महिला की धुनाई की है, उससे चोरी करने वालों में खौफ है। मिली जानकारी के अनुसार, चोर महिला भीड़ का फायदा देखकर चोरी करने लगी तो इस दौरान कुछ महिलाओं ने उसकी हरकतों को भांप लिया और तुरंत उसे पकड़ लिया। जैसे ही चोरी की खबर फैली, आसपास मौजूद लोग भी इकट्ठा हो गए।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कई महिलाएं चोर महिला को पकड़कर उसकी धुनाई कर रही हैं।