चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अब तक पंजाब में लगभग ₹1.50 लाख करोड़ का निवेश हुआ है, जिसके चलते राज्यभर में 5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पंजाब को निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य और एक अग्रणी औद्योगिक हब बनाने की दिशा में राज्य सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मंत्री ने बताया कि पिछले पांच महीनों में ही कई बड़े निवेश प्रस्ताव सामने आए हैं। इनमें एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड द्वारा ₹2,600 करोड़, वर्धमान स्टील्स द्वारा ₹3,000 करोड़, ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा ₹2,000 करोड़, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स द्वारा ₹1,400 करोड़, हैप्पी फोर्जिंग्स द्वारा ₹1,000 करोड़, वेरका बेवरेजेज द्वारा ₹987 करोड़ और फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली द्वारा ₹900 करोड़ के निवेश शामिल हैं। इसके अलावा अंबर एंटरप्राइजेज, इंफोसिस और टोपन स्पेशलिटी फिल्म्स जैसी कंपनियों ने भी बड़े निवेश की घोषणा की है।

भविष्य की योजनाओं पर जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री ने बताया कि 6वां पंजाब प्रोग्रेसिव इन्वेस्टर समिट–2026 13 से 15 मार्च 2026 तक मोहाली में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जापान और दक्षिण कोरिया दौरे के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और आने वाले समय में विदेशी निवेश में और बढ़ोतरी की उम्मीद है। निवेश को आसान बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक अनुमतियां 5 से 45 दिनों के भीतर दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि बिज़नेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान–2024 के तहत पंजाब को “टॉप अचीवर” का दर्जा मिला है। सरकार ने स्टांप ड्यूटी, रजिस्ट्रेशन शुल्क और ब्याज में छूट जैसे कई सुधार लागू किए हैं। इसके साथ ही नई सेक्टर-विशेष औद्योगिक नीति जनवरी 2026 तक जारी की जाएगी, जिससे उद्योगों को और प्रोत्साहन मिलेगा तथा पंजाब की औद्योगिक विकास यात्रा को नई गति मिलेगी।