ऊना/सुशील पंडित: विदेश में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर, धोखा देने के आरोप लगने पर टूर एंड ट्रैवल एजेंसी पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस थाना सदर ऊना के अन्तर्गत जगजीत सिंह निवासी हरोली की शिकायत पर यशु दीप सिंह, आई.एफ.एस प्रोटेक्टर ऑफ एमिग्रेंट्स चंडीगढ़ विदेश मंत्रालय के माध्यम से सेवेन सीज टूर एंड ट्रेवल्स ऊना-होशियारपुर रोड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने, ऊना हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पंजीकृत हुआ है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने स्लोवाकिया और बुल्गारिया में नौकरी प्रदान करने के बहाने एम/एस सेवेन सीज टूर एंड ट्रेवेल्स के माध्यम से लोगों को धोखा दिया है, जो कि एमिग्रेशन एक्ट 1983 के तहत पंजीकृत नहीं है। इस सन्दर्भ में पुलिस ने मैसेज सेवन मैसर्स सेवन सीज टूर एंड ट्रेवल्स ऊना के संचालक के खिलाफ इरिगेशन एक्ट /उत्प्रवासन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।