नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लग गया है। इसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण लोगों का जीवन कठिन हो गया है। रविवार सुबह भी लोगों को प्रदूषण और मौसम दोनों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह घनी स्मॉग और कोहरा छाया रहा जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो गई। वाहन चालकों को हेडलॉइट ऑन करके सफर करना पड़ा। घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स के साथ-साथ ट्रेनें भी घंटों की देरी से चली है। इसके अलावा कुछ ट्रेनें रद्द भी हो गई है।
जानलेवा बनी हवा
सीपीसीबी के अनुसार, आज सुबह 8 बजे दिल्ली की औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पास दर्ज हुआ है। हवा का यह स्तर बहुत ही खतरनाक श्रेणी में आता है। प्रदूषण का यह स्तर साफ तौर पर बता रहा है कि हवा सांस लेने के लायक नहीं है। लगातार प्रदूषण के ज्यादा होने के कारण बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए दिक्कत बढ़ गई है।
400 के पार पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली के कई इलाकों में हालात काफी खराब हो गए हैं। आनंद विहार में एक्यूआई 445 दर्ज हुआ है। शादीपुर में एक्यूआई 447 तक पहुंच गया है, वजीरपुर 437, नरेला 435, जहांगीरपुरी 433, नेहरु नगर 431, रोहिणी और अशोक विहार में 429 एक्यूआई, विवेक विहार में 428, बावन और ओखला फेस 2 में 423, पटपड़गंज 423, पंजाब बाग 420, चांदनी चौक में 418 एक्यूआई, डीटीयू और आरके पुरम में एक्यआई 414, मुंडका में 409, द्वारका सेक्टर-8 और आईटीओ में 401 एक्यूआई दर्ज हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, लगभग पूरी दिल्ली की जहरीली हवा हो गई है।
सीवियर जोन में पहुंचे ये सेंटर
दिल्ली में प्रदूषण निगरानी के 39 केंद्रों में से 20 सेंटरों की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रिकॉ़र्ड हुई है। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही नुकसानदायक है। इसके अलावा कुछ इलाके जैसे कि आनंद विहार, वजीरपुर, रोहिणी और अक्षरधाम में एक्यूआई 440 से ज्यादा स्तर पर दर्ज किया गया है।