जालंधर : घनी धुंध का असर सड़क यातायात पर साफ देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह करीब 5 बजे पटेल चौक के पास घनी धुंध के कारण दो टिप्पर आमने-सामने टकरा गए। हादसा थाना डिवीजन नंबर-2 के बिल्कुल नजदीक हुआ।
घनी धुं*ध के कारण पटेल चौक के पास दो टि*प्पर टक*राए, चालक मामूली घा य*ल#BREAKING #news #updates #Truck #jalandhar #encounternew #Video Rishabh Pant Bajrang Dal #HumaQureshi pic.twitter.com/r6fZsbudx2
— Encounter India (@Encounter_India) December 28, 2025
जानकारी के अनुसार, एक टिप्पर पटेल चौक की ओर से आ रहा था, जबकि दूसरा टिप्पर चौक से दूसरी दिशा में मुड़ रहा था। घनी धुंध के कारण दोनों वाहन एक-दूसरे को समय रहते देख नहीं पाए और आमने-सामने टकरा गए। टक्कर से बचने के प्रयास में दोनों टिप्पर पलट गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि दोनों टिप्पर चालकों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों टिप्परों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घनी धुंध को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।