खेल डेस्क। खेल जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसी दौराना बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच के दौरान सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अचानक गिरने से ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार अली जकी मैदान पर बेहोश होकर गिर गए थे। जिसके बाद टीम के स्टाफ और मेडिकल कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया। इसके तुरंत बाद स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद उनका निधन हो गया। बीसीबी के चीफ फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने जकी की मौत की पुष्टि की।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान बेहोश होकर गिरे
प्रीमियर लीग से पहले ढाका कैपिटल्स की टीम स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान महबूब अली ने टीम की तैयारियों के बारे में भी बात की। उन्होंने मैच वाले दिन प्री-मैच ड्रिल में हिस्सा भी लिया था। हालांकि जब टीम का प्रैक्टिस खत्म होने वाला था तब वह अचानक मैदान पर बेहोश होकर गिर गए।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर कहा कि कोच महबूब अली जकी के निधन पर गहरा दुख जताता है। आज सिलहट में दोपहर करीब 1:00 बजे उनका निधन हो गया। फास्ट बॉलिंग और बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में महबूब अली जाकी के समर्पण और अमूल्य योगदान को बहुत सम्मान और आभार के साथ याद किया जाएगा।