गुरदासपुरः जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में इमिग्रेशन दफ्तर में गोलियां चलने की एक घटना सामने आई थी। इस घटने के एक दिन बाद आज फिर दूसरे इमीग्रेशन सेंटर पर फिरौती ना मिल पाने के कारण हमलावारों द्वारा गोलियां चलाई गई हैं।
यह घटना गुरदासपुर की इंप्रूवमेंट ट्रस्ट स्कीम नंबर 7 से सामने आई है। जहां हमलावरों की ओर से 5 से 6 फायर किए गए हैं। जिनमें से 4 सेंटर के शटर पर और एक शीशे पर लगा है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है, लेकिन इस तरह शहर में हो रही लगातार बड़ी घटनाओं से लोग डर में हैं और लोगों का पुलिस प्रशासन पर विश्वास उठता जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए अजय शर्मा ने बताया कि हमलावारों द्वारा 5 से 6 फायर किए गए। उन्होंने कहा कि स्टाफ ने उन्हें घटना की सूचना दी। घटना में शीशा टूटा हुआ है, वहीं शटर पर गोलियों के निशान दिखाई दे रहे है। पीड़ित ने कहाकि उसे 6 से 7 महीने पहले थ्रेट कॉल आई थी, उसके बाद 3 माह पहले दोबारा पुर्तकाल के नबंर से थ्रेट कॉल आई थी और उनसे 20 लाख रुपए की मांग की गई थी।
जिसके बाद उसने नबंर ब्लॉक कर दिया था। लेकिन आज हमलावारों द्वारा उसके इमिग्रेशन सेंटर पर गोलियां चलाई गई। पीड़ित ने बताया कि उसने इस मामले को लेकर इसलिए शिकायत नहीं दी थी कि उन्हें लगा कि किसी ने उसके साथ मजाक ना किया हो। पीड़ित ने कहा कि एक दिन पहले अन्य इमिग्रेशन में गोलियां चलाई गई। जिसके बाद आज उसके इमिग्रेशन सेंटर पर गोलियां चलाई गई। उसे इस काम में 17 से 18 साल हो गए, लेकिन पहली बार यह घटना उनके साथ हुई है।