सवाई माधोपुरः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार के खाई में गिरने का मामला सामने आया है। इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें फंसे दो लोगों की मौत हो गई। कार में एयरबैग खुले, लेकिन पीड़ितों की जान नहीं बच सकी। हादसा खंभा नंबर 246 के पास गुरुवार रात करीब 11 बजे हुआ।
जानकारी मुताबिक, कार सवार 2 दोनों युवक गुजरात जा रहे थे। इस दौरान सवाईमाधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी सोनेट कार दोनों ओर की सड़क के बीच बनी खाई में जा गिरी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची बौंली थाना पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान कार में सवार कमल गोहिल (35) निवासी बड़ौदा, गुजरात की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक तेजस्वी सोलंकी (32) पुत्र महेश मोची निवासी भावनगर, गुजरात गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को बौंली सीएससी पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर किया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार को रेस्ट एरिया में खड़ा कराया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है। फिलहाल दोनों मृतकों के शव बौंली सीएससी की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। बौंली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
