जालंधर, ENS: खांबड़ा में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई। जिसके बाद इलाके में जमकर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। इलाके में करीब आधा दर्जन युवकों ने घर में घुसकर दूसरे पक्ष पर ईंटों से हमला कर दिया। इस घटना में 3 वर्षीय बच्ची के सिर पर ईंट लगने से वह घायल हो गई। ईंट बच्ची की आंख पर लगी जिससे उसकी आंख की ऊपरी हड्डी टूट गई। हैरानी की बात है कि लोगों को इंसाफ दिलाने वाली पुलिस का मन बच्ची की हालत देख कर भी नहीं पिघला और शिकायत दर्ज करके एक्शन लेने की जगह पीड़ित परिवार को थानों की हदबंदी में फंसा दिया।
आलम यह है कि 24 घंटों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत नहीं दर्ज की। जानकारी देते हुए विकास कुमार निवासी खांबड़ा ने बताया कि घर के पास एक ग्राऊंड में राजा नाम का युवक अपने साथियों समेत क्रिकेट खेल रहा था। वह जहां बैठ कर धूप सेंक रहे थे वहां उनकी बार-बार बॉल आ रही थी। उन्हें ध्यान से खेलने को कहा तो वह गाली गलौच करके लौट गए। लेकिन बाद में राजा अपने साथ आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को ले आया और आते ही गाली-गलौच करने लगा।
वह डर के मारे घर में घुस गए लेकिन देखते ही देखते उक्त युवकों ने घर में घुस कर पारिवारिक सदस्यों पर ईंटों और खंडे से हमला कर दिया। हमलावरों ने विकास का सिर फोड़ दिया। घटना में चाचा-भतीजी दोनों खून से लथपथ हो गए। आरोप है कि हमलावरों में कुछ नशेड़ी भी थे जो विकास की भाभी के गले से मंगलसूत्र और घर से कैश भी चुरा कर ले गए। 3 साल की पल्लवी और विकास को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। विकास ने कहा कि इस संबंधी वह थाना नम्बर 7 में शिकायत देने गए तो उन्होंने इलाका प्रतापपुरा चौकी का बताया।
जब वह चौकी गए तो उन्होंने थाना 7 में भेज दिया। इन हालात में भी पीड़ित परिवार थानों का चक्कर लगाता रहा लेकिन किसी ने उनकी शिकायत ही नहीं ली। हैरानी की बात है कि एक तरफ कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी लोगों को सुरक्षित माहौल देने का भरोसा देते हैं तो जमीनी हकीकत में थानों में लोगों की सुनवाई नहीं हो रही और दबंगइयों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। विकास ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है और हमलावरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
