लुधियानाः शहर के लकड़ बाजार स्थित कस्ता हॉल में बनी एक बिल्डिंग इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बिल्डिंग के मालिकाना हक को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं और दोनों ही खुद को इसका वैध मालिक बता रहे हैं। बिल्डिंग के अंदर मौजूद व्यक्ति का दावा है कि वह 1947 से पहले से इस संपत्ति में रह रहा है और वही इसका असली मालिक है। उसने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपने दावे से जुड़े कई दस्तावेज पेश किए। उसका कहना है कि कुछ लोग निजी फायदे के लिए उसके खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं।
उसने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में उसे अदालत से स्टे ऑर्डर मिला हुआ है और इससे जुड़े एफआईआर के कागजात भी दिखाए। उसका कहना है कि कानूनी तौर पर वह पूरी तरह सुरक्षित है और कोर्ट का फैसला उसके पक्ष में आएगा।
वहीं, जब इस विवाद पर दूसरी तरफ से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने साफ कहा कि मामला फिलहाल माननीय कोर्ट में विचाराधीन है। दावा किया कि उनके पास भी मालिकाना हक से जुड़े सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल वे दस्तावेज सार्वजनिक नहीं करेंगे, लेकिन समय आने पर अदालत में सब कुछ पेश किया जाएगा।
दूसरे पक्ष का कहना है कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे और जो भी निर्णय अदालत देगी, उसे स्वीकार किया जाएगा। फिलहाल लकड़हारे बाज़ार की यह बिल्डिंग कानूनी विवाद का केंद्र बनी हुई है और अब सभी की नजरें कोर्ट के अंतिम फैसले पर टिकी हैं।
