जालंधर, ENS: शाहकोट के गांव भोयपुर का शरणदीप एक माह पहले लापता हो गया था और सीमा पार पाकिस्तान में पहुंच गया था। जहां उसे पाकिस्तान के कसूर सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया था परिवार में उसकी गिरफ्तारी का पता चलने के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस मामले को लेकर पाकिस्तान यूट्यूबर नासिर ढिल्लों का बयान सामने आया है। नासिर ने बताया कि शरणदीप का केस वकील लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पाक रेंजर ने शरणदीप को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया। जहां कसूर थाने में शरणदीप के खिलाफ लॉ फर्म चलाने वाले बहराम बाजवा है।
ऐसे में बहराम बाजवा शरणदीप के केस को लड़ेंगे और उसे वतन वापिस भेजा जाएगा। नासिर ने बताया कि अमेरिका में रह रहे बॉबी सिद्धू ने उनके साथ संपर्क किया। बॉबी सिद्धू भी शाहकोट का रहने वाला है। जिसके बाद वह अब शरणदीप के केस को लेकर एडवोकेट बहराम बाजवा के पास गए और उन्होंने शरणदीप का केस लड़ने का फैसला किया। नासिर ने बताया कि यह केस 6 साल पहले के पाकिस्तान के जवान के केस जैसा है।
दरअसल, 6 साल पहले पाकिस्तान का नौजवान कसूर का रहने वाला मुब्बशर मुबारक घर वालों से झगड़ा करके भारत चला गया। जहां बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और उसे लोकल पुलिस के हवाले कर दिया था। उस दौरान भारतीयों ने मदद करके 6 माह बाद उसे पाकिस्तान वापिस भेज दिया था। इसी तरह अब शरणदीप को भी पाकिस्तान रेंजर ने गिरफ्तार कर लिया है। नासिर ने कहा कि हमारा मकसद है भारत-पाक में प्यार बना रहे। इसी के कारण वह अब शरणदीप को वतन वापसी के लिए पूरी मदद करेंगे और उसकी वतन वापसी करवाएंगे।
