राजस्थानः होटल की आड़ में चलाई जा रही एक फैक्टरी से नकली घी तैयार करने का मामला सामने आया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने कार्रवाई करते 7500 लीटर नकली घी पकड़ा है। जानकारी अनुसार इसे नए साल पर खपाने की तैयारी थी। फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में केमिकल और पैकिंग सामग्री भी जब्त हुई है। इस मामले में AGTF ने कुछ लोगों को डिटेन भी किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह पूरी गतिविधि बिना किसी वैधानिक लाइसेंस, बिना खाद्य सुरक्षा मानकों एवं नियमों के संचालित की जा रही थी।
प्रशिक्षु IPS और AGTF प्रभारी अभिजीत पाटिल ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि नए साल पर खपाने के लिए नकली घी बनाया जा रहा है। इस पर टीम ने शोभासर पुलिया के पास नेशनल हाईवे-58 (फतेहपुर से पालनपुर, गुजरात) स्थित एक प्लॉट में दबिश दी, जहां नकली घी तैयार किया जा रहा था। मौके से घी बनाने वाले केमिकल से भरे 200-200 लीटर के 18 ड्रम, घी पैकिंग के लिए 414 पीपे (टिन) और अन्य केमिकल से भरे 17-18 अतिरिक्त ड्रम बरामद किए। मौके से करीब 7500 लीटर नकली घी जब्त किया गया है।
