पंजाब डेस्क। राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को क्षत्रिय करणी सेना की ओर से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने कटारिया को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और खुले तौर पर हिंसा भड़काने वाली बातें लिखीं। राज शेखावत ने पोस्ट में लिखा कि गुलाबचंद कटारिया पहले भी महाराणा प्रताप का अपमान कर चुके हैं और अब फिर से वैसा ही कर रहे हैं। उन्होंने करणी सेना के समर्थकों से कटारिया पर हमला करने तक की बात कह दी।
महाराणा प्रताप पर दिए बयान से शुरू हुआ विवाद
यह पूरा विवाद तीन दिन पहले उदयपुर जिले के गोगुंदा में दिए गए गुलाबचंद कटारिया के एक बयान के बाद शुरू हुआ। कटारिया वहां एक शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर कई लोगों ने नाराजगी जताई।
कटारिया ने कहा था कि महाराणा प्रताप का नाम पहले कांग्रेस सरकार के समय में सुनने को मिलता था, लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान जनता पार्टी के शासन में मिली। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया।
सोशल मीडिया पर…
कटारिया के बयान के बाद सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोग उनके बयान का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग करणी सेना के पोस्ट का समर्थन करते भी नजर आ रहे हैं। मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है।

अभी तक राज्यपाल ने नहीं की शिकायत
इस पूरे मामले में अब तक राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जब भास्कर ने उनसे इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि किसी तरह का कानून-व्यवस्था का खतरा तो नहीं है।
