ऊना/सुशील पंडित: आग व आपदा से लड़ने के लिए नागरिक सुरक्षा ब्लांटियर हमेशा अलर्ट रहें। यह बात ऊना आई टी आई में लीडिंग फायरमैन जयपाल शर्मा ने नागरिक सुरक्षा स्वयसेवियो को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर कंपनी कमांडर टेक सिंह, जनक राज, फायरमैन मुकेश कुमार, मुनीश कुमार आदि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है।

प्रदेश में आई आपदा में होने वाले जान माल के नुक्सान से हम सब को सीख लेनी चाहिए। इसलिए भविष्य में ऐसी विकट स्थिति से निपटने के लिए हम सब को फ्रंट लाइन में आकर पीड़ित मानवता की सेवा के तैयार रहना होगा। उन्होंने अग्निशमन सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आग लगने के कारणों, प्रकार, व बुझाने के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रैक्टिकल करके दिखाया गया। स्वयंसेवकों से अभ्यास करवाया गया। मोका पर सीमित संसाधनो का इस्तेमाल करने के गुर बताए गए। बता दें कि ऊना में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की पांच दिवसीय ट्रेनिंग जारी है।
