कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी में थाना कबीरपुर क्षेत्र के गांव चक पट्टी बालू बहादुर में लाइसेंसी 12 बोर राइफल से अचानक गोली चलने से किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय बलकार सिंह पुत्र चैन सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय मृतक अपने घर में अपनी पत्नी शिंदरपाल कौर के साथ अकेला मौजूद था।
अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी ने अन्य परिवारिक सदस्यों और गांववासियों को सूचना दी, जिसके बाद बलकार सिंह का खून से लथपथ शव उसके बेडरूम में मिला। परिवारिक सदस्यों ने बताया कि मृतक की बेटी विवाहित है, जबकि दोनों बेटे विदेश में रहते हैं।
परिवार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उन्हें किसी भी व्यक्ति पर कोई शक नहीं है और यह मृत्यु लाइसेंसी राइफल से अचानक गोली चलने के कारण हुई है। सूचना मिलते ही थाना कबीरपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है ताकि घटना के असली कारण का पता लगाया जा सके।
