लुधियानाः थाना डिवीजन नंबर 3 के इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देते चोर को व्यापारियों ने काबू कर लिया। जिसके बाद लोगों ने जमकर चोर की धुनाई की और उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, बीते कुछ समय से हौजरी व्यापारियों का लगातार दुकानों के बाहर से उनका कीमती वूलन का माल चोरी हो रहा है। जिसके चलते व्यापारी काफी परेशान थे। आज व्यापारियों ने हजूरी रोड पर भाग रहे चोर का पीछा करके उसे काबू कर लिया। जानकारी देते हुए दुकानदार मोहित ने कहा कि अक्सर दुकानों के बाहर वूलन का माल चोरी हो जाता है।
कई बार सीसीटीवी भी चैक किए तो व्यक्ति वारदात को अंजाम देकर भागता नजर भी आया लेकिन पकड़ा नहीं गया।आज मार्केट में ही एक बड़ी दुकान पर नशेड़ी चोर पहले किसी बहाने से अंदर गया। फिर कुछ सैकेंड दुकान के बाहर बैठा। उसके हाथ में एक बोरा पकड़ा हुआ था। उसने मौका देख जैसे ही माल चुराकर बोरे में डालनेे की कोशिश की तो तुरंत दुकान में काम करने वाले लड़के ने शोर मचा दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर भागा तो उसने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया। लोगों की मदद से उसे काबू कर लिया। नशेड़ी चोर से लोगों को सिरिंज मिली है।
चोर ने वीडियो में कबूल किया है कि वह चिट्टे का सेवन करता है। नशे की पूर्ति के लिए वह चोरी करता है। वह दुकानों के बाहर से चुराया हुआ घोड़ा छाप कालोनी में बेचता है और वहीं से चिट्टा खरीदता है। बता दें घोड़ा छाप कालोनी अक्सर नशे को लेकर सवालों में घिरी रही है। इस इलाके में खुलकर चिट्टा बिकता है। जिस दिन पुलिस ने यहां छापामारी करनी होती है तो उससे कुछ घंटे पहले ही नशा तस्करों को सूचना मिल जाती है जिस कारण कभी इस इलाके से पुलिस को बड़ी रिकवरी नहीं हुई।
