लुधियानाः जगराओं पुलिस ने नशा तस्करों पर आज बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 किलो हेरोइन के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानकारी देते SSP जगराओं अंकुर गुप्ता ने बताया कि युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जगराओं पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन को लुधियाना में लाने की फिराक में हैं जिसके बाद पुलिस ने चेकपॉइंट में नाकाबंदी की हुई थी कि इस दौरान उन्हें स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखी जिसे तलाशी लेने पर करीब 3 किलो हेरोइन बरामद की गई। गाड़ी में 3 युवक बैठे थे जिनकी पहचान अमनदीप उर्फ रोमी, पवन राय और बचितर के रूप में हुई है।
उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों में से अमन पर पंजाब के अलग-अलग थानों में 14 केस दर्ज हैं और वह कुछ महीने पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था। रिमांड के दौरान उससे अच्छी तरह पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि हेरोइन सप्लाई की पूरी चेन में कौन-कौन किससे जुड़ा है और रिमांड के दौरान कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।
