अमृतसरः जिले के अटारी हलके के अंतर्गत आने वाले गांव माहल में सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी। गांव निवासी मनदीप सिंह ने आरोप लगाया है कि नशा बेचने वाले कुछ युवकों ने उनके घर पर हमला कर दिया और उनके कीमती सामान को बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त कर दिया। मनदीप सिंह के अनुसार कुछ युवक उनकी गली में खुलेआम नशा बेचते और नशे की हालत में आते-जाते रहते थे। उन्होंने इस गलत व्यवहार का विरोध किया। जिस कारण नशा बेचने वाले युवकों ने रंजिश रख ली।
आज 5 से 6 युवकों ने मिलकर उनके घर पर हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने घर का दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसकर तोड़-फोड़ की और ऊपर तक जाकर घरेलू सामान को नुक़सान पहुंचाया। हमले के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल, एक्टिवा, अन्य मोटरसाइकिलें, 3 एलसीडी टीवी और कंप्यूटर तहस-नहस कर दिए गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। परिवार के सदस्यों के भी घायल होने की जानकारी मिली है।
मनदीप की पत्नी सिमरन कौर ने बताया कि नशा बेचने वालों का विरोध करने के कारण परिवार घर से बाहर निकलने से भी डरता है। युवक अक्सर स्कूटरों और बुलेट मोटरसाइकिलों पर घर के आसपास चक्कर लगाते रहते हैं, जिससे परिवार डर के साए में जी रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है, जिसमें कुछ हमलावर साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार मामले की गहनता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने प्रशासन से तुरंत सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
