इंदौरः द्वारकापुरी और अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सीमा पर बीती देर रात एक सीजिंग एजेंट की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक दिन पहले सिगरेट पीने के दौरान हुए विवाद के बाद समझौते के बहाने युवक को बुलाया गया था और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड में एक युवती, उसका प्रेमी और 2 अन्य आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं।
जानकारी मुताबिक, सोमवार रात करीब डेढ़ बजे युवती चारू परदेशी, उसके बॉयफ्रेंड रोहित और उनके दो साथियों ने फूटी कोठी के पास सीजिंग एजेंट यश पुत्र प्रदीप भान, निवासी द्वारकापुरी को मिलने बुलाया। इस दौरान यश के साथ उसका दोस्त विक्रम भी मौजूद था। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने यश पर 3 से अधिक बार चाकू से वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल यश को दोस्त विक्रम नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपी युवती चारू परदेशी, रोहित को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद आरोपियों के साथी पीयूष और ईश्वर को भी पकड़ा है। चारू परदेशी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है। पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले चारू परदेशी और रोहित एक पान की दुकान पर सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान कमेंट्स को लेकर चारू और यश के बीच कहासुनी हो गई थी। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। विवाद के बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए, लेकिन सोमवार को समझौते के बहाने दोबारा आमने-सामने हुए और यह विवाद जानलेवा बन गया। इसके बाद द्वारकापुरी और अन्नपूर्णा पुलिस की संयुक्त टीम ने अलसुबह चारू और रोहित को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया है।
