Crime News in Up : उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मृतक के शरीर को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी ने पहले दी थी पति की गुमशुदगी की शिकायत
रूबी नाम की महिला ने अपने पति राहुल के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए।
रात के समय हुई घटना
घटना 17 और 18 तारीख की रात की बताई जा रही है। रात करीब 11 बजे रूबी ने अपने प्रेमी गौरव को घर बुलाया।रात 2 बजे राहुल घर आया और उसने अपनी पत्नी को गौरव के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। इसके बाद राहुल और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान रूबी ने लोहे की रॉड से राहुल के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को काटकर अलग-अलग जगह फेंकने की साजिश
हत्या के बाद रूबी और गौरव ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। गौरव ने कटर मशीन का इंतजाम किया।अगले दिन दोनों ने मिलकर राहुल के सिर और चारों हाथ-पैर काट दिए। रूबी ने बाजार से दो बड़े काले बैग खरीदे। पहले बैग में सिर और कटे हुए हाथ-पैर रखकर चंदौसी से करीब 50 किलोमीटर दूर राजघाट गंगा में फेंक दिया। दूसरे बैग में धड़ रखकर चुन्नी मोहल्ले के पास पतरुआ ईदगाह के पीछे खेत में फेंक दिया।
पुलिस को मिली सूचना…
24 तारीख को रूबी ने चंदौसी थाने में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। 15 दिसंबर को पुलिस को पतरुआ ईदगाह के पास एक काले बैग में सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पाया कि शव में सिर, हाथ-पैर और खाल तक नहीं बची थी।
महिला और प्रेमी की गिरफ्तारी
पुलिस ने गुमशुदगी के मामले की जांच शुरू की। बैग से मिली एक टी-शर्ट के आधार पर रूबी से पूछताछ की गई। शुरुआत में रूबी ने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार किया और हत्या में इस्तेमाल की गई कटर मशीन समेत अन्य सबूत बरामद किए।
एक छोटी सी गलती ने पकड़ाई जोड़ी
रूबी और गौरव की एक छोटी सी चूक ने पुलिस को सही सुराग दे दिया। कटे हुए शव के हाथ पर गुदे नाम ने पुलिस को रूबी तक पहुंचाया। शव की पहचान के लिए जब रूबी को बुलाया गया तो उसने कपड़े देखकर यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह उसके पति राहुल का शव है। जांच के दौरान रूबी के मोबाइल में कुछ तस्वीरें मिलीं, जिसमें दिखा कि वही कपड़े राहुल ने पहन रखे थे और तस्वीर में राहुल रूबी के साथ खड़ा था।
