मनोरंजन: फैंस अपने पसंदीदा स्टार की झलक पाने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। उनसे एक मुलाकात के लिए फैंस किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो काफी परेशान करने वाला है। हाल ही में साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ फैंस ने बदतमीजी की थी अब कुछ ऐसा ही सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुआ है। सामंथा का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक्ट्रेस परेशान नजर आ रही हैं।
“Misbehaviour With Samantha Ruth Prabhu Reported at Hyderabad Event”#SamanthaRuthPrabhuhot #soputhactress #Viralvideo #Hyderabad #PublicMisconduct #BreakingNews #actress #Bollywood #BhilaiSatyagrah Bangalore Chess pic.twitter.com/LPuN5yTSLS
— Encounter India (@Encounter_India) December 22, 2025
निधि अग्रवाल के साथ हुई थी बदतमीजी
निधि अग्रवाल अपनी आने वाली फिल्म द राजा साब के इवेंट से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी की ओर जा रही थी। उसी दौरान फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। एक्ट्रेस को उनके बॉडीगॉर्ड ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी में बिठाया परंतु निधि इस घटना से काफी दुखी हुई थी। अब बस कुछ दिनों में वैसा ही कुछ दोबारा हुआ है हालांकि इस बार ऐसा मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई है।
सामंथा रुथ प्रभु के साथ भी हुई बदसलुकी
बीते दिन सामंथा हैदराबाद में एक शॉप का उद्घाटन करने पहुंची थी। वहां वो काफी देर तक रही। इवेंट से जाते समय उनके आस-पास फैंस की भीड़ जमा हो गई। इस पूरी घटना का क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें यह देखा जा सकता है कि सामंथा को अपनी गाड़ी की ओर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
एक पल के दौरान वह लड़खड़ा भी गई थी परंतु उन्हें उनके बॉडीगार्ड के द्वारा बचाया गया। फैंस लगातार एक्ट्रेस को धक्का देते हुए दिखे। सामंथा इस दौरान काफी असहज भी दिखी। उनके चेहरे पर परेशानी भी साफ नजर आ रही थी। फिर जैसे-तैसे करके उन्हें गाड़ी में बिठाया गया। एक्ट्रेस को सुरक्षित गाड़ी में बैठाने के लिए पुलिस फोर्स को आना पड़ा। उन्होंने बहुत मुश्किल से सामंथा को भीड़ से बचाकर रखा।
यूजर्स हुए परेशान
सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई इस घटना के बाद कई साउथ के यूजर्स भी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन लोगों को फटकार रहे हैं जो सिर्फ एक सेल्फी या फोटो लेने के लिए हीरोइन्स के साथ ऐसी हरकत करने पर उतर जाते हैं।
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सामंथा ने हाल ही में द फैमिली मैन सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी की है। तलाक के चार साल बाद एक्ट्रेस ने दोबारा से शादी की है।