राजस्थानः जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रतननगर और चंडालिया के बीच रात करीब 10 बजे मूंगफली से भरे ट्रक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
इन दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया, जिसके बाद दो वाहनों में भीषण आग लग गई। पुलिस ने बताया कि पीछे से टक्कर मारने वाला ट्रेलर पंजाब से मिट्टी भरकर गुजरात के मोरबी स्थित टाइल्स फैक्ट्रियों की ओर जा रहा था। हादसा रविवार रात करीब 9:45 बजे भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रतन नगर और चंडालिया के बीच हुआ।
लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेजी थी कि पलक झपकते ही ट्रेलर का केबिन आग के गोले में बदल गया और उसमें सवार ड्राइवर को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिल सका। ड्राइवर केबिन में लगी आग में जिंदा जल गया।
