मनोरंजन : एक्ट्रेस नोरा फतेही शनिवार की दोपहर में एक कार हादसे का शिकार हुई थी। शराब के नशे में धुत एक्ट्रेस की कार को टक्कर मार दी थी। ऐसे में अब नोरा ने अपने एक्सीडेंट को लेकर जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं। मगर अभी भी ट्रॉमा में हैं। नोरा ने नशे की हालत में ड्राइव करने वाले लोगों को भी अच्छे से खरी-खोटी सुना दी है।
लाइफ का सबसे खौफनाक पल था
नोरा फतेही शनिवार को दोपहर में मुंबई में डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में जा रही थी। उसी दौरान शराब पीकर ड्राइव कर रहे एक शख्स ने अपनी कार के साथ नोरा फतेही की कार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट की खबर जैसे ही सामने आई तो नोरा के फैंस काफी चिंता में थे। अब नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया है। नोरा ने कहा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे खौफनाक और डरावना पल था। उन्होंने कहा कि वो अभी भी शॉक में है।
#Mumbai: #NoraFatehi‘s car was involved in an accident, hit by a drunk driver.
Nora was on her way to the Sunburn Festival in Mumbai to attend David Guetta’s concert.
1/2 pic.twitter.com/M1XqzcfT4j
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) December 21, 2025
‘मैं ठीक हूं’
नोरा ने कहा कि – ‘मैं आप सभी को यह बताने के लिए आई हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। आज दोपहर में मेरे साथ एक बहुत ही खतरनाक कार एक्सीडेंट हो गया था। नशे में ड्राइव कर रहे एक शख्स ने मेरी गाड़ी में जोर से टक्कर मार दी। टक्कर का इंपेक्ट काफी तेज था। जिसके कारण से मैं कार में बुरी तरह से उछल गई। मेरा सिर विंडो से टकरा गया। खैर मैं जिंदा हूं मुझे छोटी-मोटी चोटें आई हैं। हल्की सूजन भी है लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं ठीक हूं ये इससे भी खतरनाक हो सकता था इसलिए मैं यह कहना चाहती हूं कि नशे में बिल्कुल भी ड्राइव न करें मैं झूठ नहीं बोलूंगी ये मेरे लिए बहुत ही डरावना और खोफनाक पल था। मैं अभी भी थोड़े सदमे में हूं’।
एक्सीडेंट के बाद भी शो में किया परफॉर्म
एक्सीडेंट के बाद भी नोरा ने डेविड गुएटा के साथ शो में परफॉर्म किया। ऐसे में कई लोग हैरान भी रह गए। इस पर उन्होंने कहा कि वो अपने काम और ऑपर्च्युनिटी में किसी को भी बीच नहीं आने देगी। कोई भी नशे में ड्राइव करने वाला शख्स उनसे उनके काम और ऑपर्च्युनिटी को नहीं छीन सकता। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है।
अंत में नोरा ने उन सभी लोगों से भी अपील की है कि वो नशे में ड्राइव न करें। लोगों की सेफ्टी का ध्यान रखें नोरा ने उन सभी लोगों का भी धन्यवाद किया है जो उन्हें लेकर चिंता में थे।