गुरदासपुर: पंजाब में घने कोहरे के कारण पिछले 4 दिनों से सड़क हादसों में बढ़ौतरी हो रही है। बीते दिन भी सड़क हादसे में एडिशनल एसएचओ की मौत हो गई थी, जबकि एसएचओ की बेटी हादसे में घायल हो गई थी। वहीं अब ताजा मामला पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे से सामने आया है, जहां बाबरी बाईपास पर पुलिस का हाई-टेक चेकपॉइंट के पास ट्रक पलट गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7:30 बजे घने कोहरे की वजह से सामने से आ रही गाड़ी को बचाने की कोशिश में पेपर रोल से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है।
ट्रक पलटने की वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक पर असर पड़ा, पेपर रोल सड़क पर बिखर गए, लेकिन मौके पर पहुंचकर रोल को साइड में किया। वहीं घटना की सूचना मिलते सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस द्वारा ट्रैफिक को सुचारू ढंग से दोबारा से चलाया जा रहा है।