गुरदासपुरः पंजाब में घने कोहरे के कारण सड़क हादसे भी बढ़ने लगे है। वहीं घने कोहरे के कारण देर रात धारीवाल थाने के एडिशनल एसएचओ की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, इसलिए उन्हें ईलाज के लिए गुरदासपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उनके परिवार ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अमृतसर ले जाने का फैसला किया।
रास्ते में गांव सोहल के पास जिस एम्बुलेंस में उन्हें ले जाया जा रहा था, उसका भयानक सडक़ हादसा हो गया, इस दौरान सुलखन राम की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बेटी को गंभीर चोटें आईं, साथ ही एम्बुलेंस ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आईं। सूत्रों के अनुसार, एम्बुलेंस चालक ने तेज गति के कारण एक वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस अधिकारी की मृत्यु हो गई।
इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी धारीवाल कुलवंत सिंह मान ने बताया कि थाने के अंदर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरदासपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद जब वे अमृतसर के लिए निकले तो देर रात एंबुलेंस एक्सीडेंट के कारण उनकी दुखद मौत हो गई।