चंडीगढ़ : पंजाब उन्नत निर्माण और नवाचार के क्षेत्र में तेज़ी से एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है। इसी कड़ी में अंबर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने राजपुरा में ₹500 करोड़ के निवेश से एक अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास (R&D) केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। यह केंद्र अगली पीढ़ी के HVAC उत्पादों की डिजाइन, प्रमाणीकरण और परीक्षण पर केंद्रित होगा तथा इससे लगभग 1,000 उच्च-गुणवत्ता और अच्छी सैलरी वाली नौकरियां सृजित होंगी।

इस निवेश का स्वागत करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, बिजली और प्रवासी भारतीय मामलों के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि अंबर ग्रुप का यह निर्णय पंजाब की प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों, कुशल मानव संसाधन और निवेशक-अनुकूल माहौल पर भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उन्नत इंजीनियरिंग और उत्पाद डिज़ाइन में पंजाब की स्थिति को और मजबूत करेगी तथा राज्य को उच्च-स्तरीय अनुसंधान और वैश्विक निर्यात के केंद्र के रूप में विकसित करने के दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाती है।

अंबर एंटरप्राइज़िज़ इंडिया लिमिटेड के सीईओ जसबीर सिंह ने कहा कि पंजाब कुशल प्रतिभा, मजबूत औद्योगिक ढांचे और सहयोगी नीतिगत वातावरण का बेहतरीन संयोजन प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि राजपुरा में दो चरणों में होने वाला यह निवेश नवाचार-आधारित विकास के प्रति अंबर ग्रुप की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि अंबर ग्रुप पहले से ही राजपुरा में निर्माण और R&D सुविधाएं संचालित कर रहा है तथा डाइकिन, एलजी, सैमसंग, पैनासोनिक, वोल्टास और गोडरेज जैसे कई वैश्विक ब्रांडों के लिए समाधान उपलब्ध कराता है, जिससे वैश्विक मूल्य श्रृंखला में पंजाब की भागीदारी और सशक्त होती है।
