बरनालाः शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने 2 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। प्रेस से बातचीत करते हुए शिरोमणि अकाली दल हलका भदौड़ के इंचार्ज और वरिष्ठ अधिवक्ता सतनाम सिंह राही ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी के हित सर्वोपरि हैं और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे कोई कार्यकर्ता नया हो या पुराना, यदि वह अकाली दल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवार का विरोध करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
ऐसे में पार्टी ने डोगर सिंह (उगोके) और भगवान सिंह भाना को पार्टी से बाहर कर दिया है। दोनों पर पार्टी अनुशासन का सख्ती से पालन करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने का आरोप लगा है। यह कार्रवाई सर्कल प्रधान कमलजीत सिंह मौड़ की सिफारिश तथा भगतपुरा मौड़ से उम्मीदवार महिंदर सिंह की शिकायत के आधार पर की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे अधिकृत अकाली दल के उम्मीदवार का खुलेआम विरोध किया।
सतनाम सिंह राही ने कहा कि डोगर सिंह और भगवान सिंह भाना द्वारा की गई गतिविधियां पार्टी की नीतियों और अनुशासन के खिलाफ हैं। इसी कारण पार्टी नेतृत्व ने उन्हें तुरंत प्रभाव से पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पार्टी के अंदर अनुशासन बनाए रखने और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल एक अनुशासित पार्टी है, जहां संगठन और पार्टी हितों के खिलाफ काम करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। पार्टी नेतृत्व ने साफ संदेश दिया है कि चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की गुटबाजी या विरोध को सहन नहीं किया जाएगा। जो भी कार्यकर्ता पार्टी लाइन से हटकर काम करेगा, उसके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी।