लुधियानाः जिले के लोहारा रोड के नजदीक सतगुरु नगर इलाके में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। जहां कुछ नौजवानों द्वारा एक घर पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार 3 नौजवान आते है औ इस दौरान 2 नौजवान बाइक से उतरकर तेजधार हथियार से घर के दरवाजे पर हमला करना शुरू कर देते है।
गुंडा/गर्दी का नं*गा नाच, सरेआम तेज/धार हथि*यारों और प*त्थरों से किया घर पर हम/ला, देखें CCTV
NEWS:https://t.co/d4bUMZGJxA#BreakingNews #Gundagardi #CCTVFootage #LawAndOrder #ShockingIncident #PublicSafety #CrimeNews #ViralVideo #PunjabNews #SeeVideo pic.twitter.com/BaeDIoJZvX— Encounter India (@Encounter_India) December 16, 2025
हमला करने के बाद वह बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते है। वहीं दूसरी सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दफ्तर में कुछ नौजवान घुसते है और कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को पकड़कर धमकी देकर चले जाते है। वहीं घटना में नौजवानों ने युवक की बाइक तोड़ दी। एक अन्य सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार नौजवानों द्वारा घर पर हमला किया गया।
घटना को अंजाम देकर हमलावार मौके से फरार हो गए। इस दौरान नौजवान ने ईंट-पत्थर और तेजधार हथियारों से घर पर हमला किया। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में भी दहशत का माहौल पाया जा रहा है। ऐसे में देखना यह होगा कि पुलिस इस नौजवानों पर क्या कार्रवाई करती है।