नकोदरः जानवरों के अंगों की तस्करी करते पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से बारहसिंगा (स्वैम्प डीयर) के दुर्लभ सींग, जंगली बिल्ली के गर्भाशय, और गोह (लिजार्ड) के पैर मिले हैं। आरोपियों की पहचान नकोदर के दीपक उर्फ काला पुत्र विजय कुमार गुप्ता, शिवम गुप्ता पुत्र गुलशन राय निवासी अशोक विहार कॉलोनी और बनी अरोड़ा उर्फ गोरा पुत्र भारत भूषण निवासी नकोदर के तौर पर हुई है। आरोपियों पर मामला दर्ज हो गया है।
वन विभाग के रेंज अफसर जसवंत सिंह ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। वह अति-दुर्लभ जानवरों के अंग चीन, दक्षिण-पूर्व एशिया, हांगकांग और कुछ यूरोपीय देशों में बैठे ग्राहकों तक पहुंचाने की फिराक में थे। जब्त अंगों की अंतरराष्ट्रीय काले बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों में हैं। आरोपी इन अंगों की डिलीवरी के लिए कोडवर्ड्स और गुप्त मागों का उपयोग कर रहे थे। तस्करों का यह नेटवर्क पूरे देश में फैला था। नकोदर में इन्होंने अस्थायी भंडारण कर रखा था।