मोहालीः थार गाड़ी पर फायरिंग और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। जानकारी अनुसार पिछले दिनी मोहाली फेज एक में कार पर हुई फायरिंग के मामले को सुलझाते मोहाली पुलिस ने आरोपी जिसकी पहचान महताब सिंह के रूप में हुई है, को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से सफेद स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है।
इस मामले संबंधी DSP पृथ्वी सिंह चाहल ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि आज से दो से तीन महीने पहले उसकी गुरदीप सिंह के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसी की रंजिश में बदला लेने के लिए यह हमला किया है। वारदात 6 और 7 दिसंबर की है।
शिकायतकर्ता गुरदीप सिंह ने अगले दिन थाना फेस-1 में शिकायत दी थी। जिसके बाद तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर टीमें बनाकर तलाश की। टीम को सफलता मिली और आरोपी को काबू किया है। इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तार के लिए भी टीमें जांच कर रही है। जिनके पास से हथियार बरामद किए जाएंगे।