बददी/सचिन बैंसल: सरस्वती विद्या मंदिर बददी में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर पार्षद नालागढ़ शालिनी शर्मा व मुख्य वक्ता शालिनी गोयल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग संघ की कोषाध्यक्ष और विद्यालय की पूर्व छात्रा वसुन्धरा अग्रवाल ने की। इस कार्यक्रम में शालिनी गोयल ने कुटुंब परियोजना पर अपने विचार प्रस्तुत किए और वक्ता सपना ने पर्यावरण पर अपने सुंदर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की मुख्यातिथि शालिनी शर्मा ने पर्यावरण तथा कुटुंब परिवार पर अपने सुंदर विचार तथा अपने अनुभव सांझा किए।
इस कार्यक्रम में कुछ विशिष्ठ महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।सम्मानित की गई महिलाओं में शालिनी गोयल (अमरावती), शालिनी शर्मा (नालागढ़) , वसुंधरा अग्रवाल (बददी), संयुक्त परिवार के लिए नीलम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने वाली महिलाओं को, विद्यालय को कार्यक्रम करने के लिए, विद्यालय को स्थान देने वाले विजय शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर बददी की छात्रों ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दी, जिसमें छात्रों ने झांसी की रानी, रानी दुर्गावती आदि वीरांगनाओं का वेश धारण कर महिलाओं को अदम शक्ति का संदेश दिया।