अमृतसरः पंजाब पुलिस ने ‘युद्ध नशों के खिलाफ’ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए विदेशी हैंडलरों से जुड़े उच्च संगठित सीमा पार से आया भारी मात्रा में नशा बरामद करके 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 4.83 किलो मेथलफेटामाइन (ICE) और 1.32 किलो हेरोइन बरामद की है।
पुलिस कमिशनर ने बताया कि यह नेटवर्क पाकिस्तान में बसे विदेशी हैंडलरों के आदेश पर वॉट्सऐप और वर्चुअल नंबरों के जरिए संचालित किया जा रहा था, जिन्हें बार-बार बदला जाता था ताकि पुलिस की निगरानी से बचा जा सके। आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय बलविंदर सिंह निवासी गांव दाऊ के, अमृतसर, नवतेज सिंह और महावीर सिंह निवासी तरनतारन के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नवतेज कुछ समय पहले दोहा और कतर में रहकर वापस भारत आया था और विदेशी हैंडलरों के साथ सीधे संपर्क में था। वहीं महावीर सिंह के पास से एक किलो से अधिक हेरोइन बरामद की गई। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक कार, मोटरसाइकिल, एक्टिवा और कई मोबाइल फोन ज़ब्त किए गए हैं। मामले के संबंध में थाना गेट हकीमा और थाना छेहरटा में एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई हैं। पुलिस के मुताबिक जांच जारी है, ताकि इस इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े अन्य मौजूदा और पिछले संबंधों की पहचान कर पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके।