जालंधर, ENS: पंजाब में कांग्रेस 2 गुटों में बंट गई है। एक ओर नवजोत कौर सिद्धू है जो दावा कर रही है कि उनके साथ 70 प्रतिशत कांग्रेस है। वहीं दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिदंर सिंह राजा वडिंग, सीनीयर एलओपी नेता प्रताप बाजवा, सासंद सुखजिंदर रंधावा है, जिन पर नवजोत कौर सिद्धू द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। इस मामले को लेकर नार्थ से विधायक बावा हैनरी का बयान सामने आया है।
नवजोत कौर द्वारा सासंद सुखजिंदर सिंह रंधावा पर राजस्थान में पैसे लेकर टिकट बांटने और गैंगस्टरों से लिंक को लेकर बावा हैनरी ने कहा कि यह काफी निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू भी सीनियर लीडर है और इस तरह से उनके द्वारा बयान देना गलत है, इसी के चलते पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है। विधायक ने कहा कि अपनी बात रखने का सभी को हक है, लेकिन बेबुनियाद किसी पर आरोप लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि सासंद रंधावा द्वारा नवजोत कौर को कानूनी नोटिस भेजा गया है और इस मामले में अगर सिद्धू माफी नहीं मांगती या लीगल नोटिस का जवाब नहीं देती तो उनके खिलाफ सासंद रंधावा कोर्ट में केस लेकर जाएगे।
उन्होंने कहा कि जो नेता 4 साल से गायब रहे, वह नेता सवाल उठा रहे है और आज वह उन नेताओं पर किंतु परंतु कर रहे है जो मुश्किल समय में लोगों के साथ खड़े रहे है। दूसरी ओर नवजोत सिद्धू को लेकर कहा कि उनके साथ आज भी उनका प्यार है और वह उनके बड़े भाई है, लेकिन पार्टी पर्सनल रिलेशनशिप से ऊपर होती है और सभी को अनुशासन में रहना चाहिए। विधायक ने कहाकि नवजोत कौर सिद्धू ने बयानबाजी की है, इसमें नवजोत सिद्धू का कोई लेना-देना नहीं है।